Skip to main content

शुभ प्रभात मित्रों, शुभ प्रभात मित्रों स्नेह वंदन - Good morning friends, good morning friends Sneh Vandan

शुभ प्रभात मित्रों, शुभ प्रभात मित्रों स्नेह वंदन

शुभ प्रभात मित्रों स्नेह वंदन !! शुभ प्रभात !! शुभ प्रभात मित्रों, शुभ प्रभात मित्रों स्नेह वंदन  !! शुभ प्रभात सुविचार !! शुभ प्रभात संदेश हिन्दी !! शुभ प्रभात सुविचार भगवान !! शुभ दिवस !! शुभ प्रभात नमस्कार !! 🙏🌹शुभ प्रभात मित्रों🙏🌹!! शुभ प्रभात शायरी दोस्ती !! Good Morning Shayari Hindi Status!!
Good morning friends, love salutation !! Good morning !! Good morning friends, Good morning friends, love salutation !! Good morning good thoughts !! Good morning message Hindi !! Good morning good thoughts God !! Good day !! Good morning namaste !! 🙏🌹Good morning friends🙏🌹 !! Good morning shayari friendship !! Good Morning Shayari Hindi Status !!

प्रणाम  - एक प्रेम है,
प्रणाम - एक अनुशासन है,
प्रणाम - आदर सिखाता है,
प्रणाम - मे शीतलता है,
प्रणाम - से सुविचार आते है,
प्रणाम - क्रोध मिटाता है,
प्रणाम - आंसू धो देता है,
प्रणाम -अहंकार मिटा देता है,
प्रणाम हमारी संस्कृती और सभ्यता है..

🙏🏻🌿🌹 शुभ प्रभात 🌹🌿🙏🏻
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कभी कभी इंसान सच मे थक जाता है..
खामोश रहते - रहते..
दर्द सहते - सहते..
सब्र करते - करते..
उम्मीद रखते - रखते..
रिश्ते निभाते - निभाते..
सफाई देते - देते..
और अपनो को मनाते - मनाते..
🙏🏻🌿🌹 शुभ प्रभात 🌹🌿🙏🏻

शुभ प्रभात सुविचार

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जिंदगी कितनी खूबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है
जहाँ हम अपनी आंखें खोल ले वहीं हम इसे देख सकते हैं
    शुभ प्रभात
  आपका दिन शुभ हो 
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सच्ची खुशी बांटने पर ही मिलती है
चाहे जीत हो या विचार
     शुभ प्रभात
  आपका दिन शुभ हो
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
हर नई सुबह एक नया मौका लेकर आती है
जब आप खुद को तराशते हैं तो दुनिया आप को तलाशती है..
     शुभ प्रभात
  आपका दिन शुभ हो
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अगर आपकी नियत अच्छी होगी,
तो नसीब कभी बुरा नहीं होता है ।।
     शुभ प्रभात
  आपका दिन शुभ हो
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
हमारी सभी उंगलियां लंबाई में बराबर नहीं होती हैं
किन्तु जब वे मुड़ती हैं तो बराबर दिखती हैं ।
इसी प्रकार यदि हम किन्हीं परिस्थितियों में थोड़ा सा झुक जातें है
या तालमेल बिठा लेते हैं
तो जिन्दगी बहुत आसान व आनंदित हो जाती है ।
सदा मुस्कुराते रहिये
     शुभ प्रभात
  आपका दिन शुभ हो
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
खुशियों के लिए क्यों
किसी का इंतज़ार,
आप ही तो हो अपने
जीवन के शिल्पकार !
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं !!
     शुभ प्रभात
  आपका दिन शुभ हो
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
ठोकर इस लिए नहीं लगता की इंसान गिर जाए,
बल्कि इसलिए लगता है, कि इंसान संभाल जाए!! ,
     शुभ प्रभात
  आपका दिन शुभ हो
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
चॉद और सितारे हो तुम..जान से भी प्यारे हो तुम..!!
खुशियों का बहाना हो तुम..इस दिल का सहारा हो तुम..!!
चाहे कोई कुछ भी कहे ..
पर हमारे लिये खुदा का भेजा नजराना हो तुम..!!
     शुभ प्रभात
  आपका दिन शुभ हो
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं|
     शुभ प्रभात
  आपका दिन शुभ हो
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले...
     शुभ प्रभात
  आपका दिन शुभ हो
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
हजारों योद्धाओं पर विजय पाना आसान है,
लेकिन जो अपने उपर विजय पा लेता है वो ही सच्चा विजयी है
     शुभ प्रभात
  आपका दिन शुभ हो 
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दुआओ का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब ये रंग लाती है, तो जिंदगी रंगो से भर जाती है!
     शुभ प्रभात
  आपका दिन शुभ हो 

शुभ प्रभात मित्रों स्नेह वंदन

------------------------------------------------
*सहयोग एक बहुत ही महंगी चीज़ है,*
      *इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे*
             *क्योकि,*
*बहुत ही कम लोग दिल*
      *के धनवान होते है।*
     *🙏🏻🌹शुभ प्रभात🌹🙏🏻*
------------------------------------------------
*जब कोई “हाथ” और“साथ”* 
*दोनों ही छोड़ देता है,*
*तब “कुदरत” कोई न कोई*
*उंगली पकड़ने वाला भेज देती है,*
*इसी का नाम “जिदंगी” है…!!
💐🙏 शुभ प्रभात🙏💐
------------------------------------------------
🙏🙏स्नेह वंदन 🙏🙏
सोच खूबसूरत हो तो
सब अच्छा नजर आता है
------------------------------------------------
तलाश जिंदगी की थी दूर तक निकल पड़े,
जिंदगी मिली या नही मिली पर तज़ुर्बे बहुत मिले…
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो
------------------------------------------------
जिंदगी आईने की तरह है; 
यह तभी मुस्कुराएगी जब आप मुस्कुराएंगे।
‘Good Morning’.
------------------------------------------------
खुश रहना मतलब यह नहीं है कि, 
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब यह है कि, 
अपने दुखों से ऊपर उठकर जीवन जीना सीख लिया है ।।
शुभ प्रभात
------------------------------------------------
लोग आपके रास्ते में गड्ढे करें तो परेशान मत होना,
क्योकि ये वही लोग हैं, जो आपको छलांग लगाना सिखाएँगे !!
शुभ कामनाओं भरा प्रातः वंदन
------------------------------------------------
अच्छा स्वभाव वह खूबी है 
जो सदा के लिये सभी का प्रिय बना देता है।
------------------------------------------------
 *अचानक एक मोड़ पर सुख और दुःख की मुलाकात हो गई*
          *🌹दुःख ने सुख से कहा🌹*
          *तुम कितने भाग्यशाली हो*
*जो लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे *रहते हैं....🙏*
         *🌸सुख ने मुस्कराते हुए कहा🌸*
         *भाग्यशाली मैं नहीं तुम हो...!*
   *दुःख ने हैरानी से पूछा : - "वो कैसे*
*सुख ने बड़ी ईमानदारी से जबाब दिया 👍*
*वो ऐसे कि तुम्हें पाकर लोग अपनों को याद करते हैं 🙏*
*लेकिन मुझे पाकर सब अपनों को भूल जाते हैं*              

------------------------------------------------

🙏🌹शुभ प्रभात मित्रों🙏🌹

------------------------------------------------
 🚩🌹🕉🌹🕉🌹🕉🌹🚩

*जिस तरह गुजर जाती है हर रात सुबह आने के बाद,*
*ए दोस्त तुम भी यूँ ही मान जाना रुठ जाने के बाद !!*
🚩🌅🙏🏻 *सुप्रभात* 🙏🏻🌅🚩
*आपका दिन शुभ व मंगलमय हो*
------------------------------------------------

🙏🌹शुभ प्रभात मित्रों🙏🌹

------------------------------------------------
 *'समय अच्छा' हो तो आपकी*
 *गलती भी मजाक लगती है,*
*और*
 *'समय ख़राब' हो तो आपकी* 
*मजाक भी गलती बन जाती है !!"*
 *झुको उतना जितना सही हो.*
*बेवजह झुकना दूसरों के अहम् को बढ़ावा देता है*
    🌻🌻 *आपका दिन शुभ हो*🌻🌻🙏🏼🙏🏼
------------------------------------------------
🙏🌹शुभ प्रभात मित्रों🙏🌹
------------------------------------------------
         *मनुष्य का अमूल्य धन*
*उसका व्यवहार है,* 
*इस धन से बड़कर* 
 *संसार में कोई और धन नहीं।*
      *पैसा आता है चला जाता है,*
*पैसा आपके हाँथ में नहीं है*
 *पर व्यवहार आपके हांथों में हैं*
 *व्यवहारकुशल बने रहिये,* 
             *सदैव प्रसन्न रहें।*l

🌹☘आपका हर पल सुंदर हो☘
------------------------------------------------

🙏🌹शुभ प्रभात मित्रों🙏🌹

------------------------------------------------
 *अभिमान तब आता है* 
*जब हमे लगता है हमने कुछ काम किया है,*
                     *और*
*सम्मान तब मिलता है जब दुनिया को लगता है, 
कि आप ने कुछ महत्वपूर्ण काम किया है*
          *जो दूसरों को इज़्ज़त देता है*
    *असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है*
                     *क्योकि*
      *इंसान दूसरो को वही दे पाता है*
          *जो उसके पास होता है।*
   *🙏स्नेह वंदन🙏*
🌸 *सुप्रभात*
------------------------------------------------
🙏🌹शुभ प्रभात मित्रों🙏🌹
------------------------------------------------
 💐 *खुश रहिए मस्त रहिए*💐
    😊: *इस जीवन की चादर में*
               *सांसों के ताने बाने हैं*'
           *दुख की थोड़ी सी सलवट है*
                  *सुख के कुछ फूल सुहाने हैं*. 
           *क्यों सोचे आगे क्या होगा*,
                  *अब कल के कौन ठिकाने हैं*,
     ☝ *ऊपर बैठा वो बाजीगर* ,
                *जाने क्या मन में ठाने है*
          *चाहे जितना भी जतन करे*
              *भरने का दामन तारों से*,
          *झोली में वो ही आएँगे*,
                 *जो तेरे नाम के दाने है*.""
                                 
                  🙏 *मीठा मीठा नमस्कार* 🙏
------------------------------------------------
🙏🌹शुभ प्रभात मित्रों🙏🌹
------------------------------------------------
*अचानक एक मोड़ पर सुख और दुःख की मुलाकात हो गई*
          *🌹दुःख ने सुख से कहा🌹*
          *तुम कितने भाग्यशाली हो*
*जो लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे *रहते हैं....🙏*
         *🌸सुख ने मुस्कराते हुए कहा🌸*
         *भाग्यशाली मैं नहीं तुम हो...!*
   *दुःख ने हैरानी से पूछा : - "वो कैसे*
*सुख ने बड़ी ईमानदारी से जबाब दिया 👍*
*वो ऐसे कि तुम्हें पाकर लोग अपनों को याद करते हैं 🙏*
*लेकिन मुझे पाकर सब अपनों को भूल जाते हैं*              
------------------------------------------------
🙏🌹शुभ प्रभात मित्रों🙏🌹
------------------------------------------------

शुभ प्रभात शायरी दोस्ती

ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो
सुप्रभात
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
हंसता हुआ मन और हंसता
हुआ चेहरा यही जीवन की
सच्ची संपत्ति है हमेशा
हस्ते रहिए और मुस्कुराते रहिए
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो
छोटे को कभी मत भूलना
क्योंकि जहां सुई का काम हो
वहां तलवार काम नहीं करती।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
समय की एहमियत को समझिए
अगर समय सही है तो सब अपने हैं
वरना सब पराए हैं। 
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मुबारक हो आपको खुदा की दी ये जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ये जिंदगी!
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है ये हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!
गुड मॉर्निंग 

Good Morning Shayari Hindi Status

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जीवन जितना साधारण होगा
मुश्किलें उतनी ही कम होंगी
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है
इसलिए हमेशा खुश रहो। 
Good Morning
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सबसे खूबसूरत हो दिन तुम्हारा,
सिर्फ यही तो चाहता है दिल हमारा
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
हसीं होते हैं वो लम्हें,
जब आँखों में सपने होते हैं,
चाहे कितने भी दूर हों,
अपने तो अपने ही होते हैं…
गुड मॉर्निंग!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दुनिया का बोझ जरा दिल से उतार दे,
छोटी-सी जिंदगी है, हँसकर गुजार दे
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो

#GoodMorningLove❤️ #WakeUpToLove🌞   #LoveAndSunshine🌅  #MorningLove❤️☀️
#LoveAndLight💖✨ #MorningHugs🤗💞 #LoveAndCoffee☕️❤️  #GoodMorningDarling🌼#LoveInEveryMorning🌸🌞

Comments

Trending

6/trending/recent

Popular posts from this blog

महाकाल भक्ति पर बेहतरीन शायरी | Mahakal Bhakt Shayari Collection

महाकाल भक्ति पर बेहतरीन शायरी | Mahakal Bhakt Shayari Collection भगवान शिव को उनकी अनोखी महिमा, सरलता और कृपा के लिए जाना जाता है। उनकी भक्ति में डूबे हर भक्त का जीवन आनंद और शांति से भरा रहता है। आज हम आपके लिए महाकाल भक्ति पर एक शानदार  महाकाल शायरी कलेक्शन  लेकर आए हैं। इन शायरियों के जरिए आप महादेव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर सकते हैं। तो आइए पढ़ते हैं और इन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करते हैं। Mahakal Shayari 1. बाबा तेरे पैरों का आसरा ले लिया अब तो मुझ पर कृपा कर दो..!! 2. जो भोले की भक्ति करेगा अपार आनंद पाएगा मोह माया का क्या है यह सब तो यही रह जाएगा..!! 3. अस्त्र शास्त्र के ज्ञाता महादेव के हम लाडले हैं तभी तो हर हर शंभू बम बम भोले नाम गाते हैं..!! 4. काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का जय महादेव बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है, आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है..!! 5. अगर पार्वती का प्यार और शिव सा इंतजार हो तो सदाबहार प्रेम की कहानी बन ही जाती है..!! Mahakal Shayari in Hindi 6. दुनिया में अमीर रोता है गरीब रोता है मगर जो शंकर ज...

200+ Good Gorning Images

200+ Good Gorning Images   Beautiful good morning ecard with rose flower. Beautiful good morning images of flowers. Beautiful good morning images. Beautiful good morning pictures with flowers. Beautiful morning with a pink rose. Beautiful blue flower with good morning wishes. Beautiful pink rose good morning. Beautiful yellow rose image. Best good morning images of red rose in the snow. Best good morning images. Blessed good morning images. Blue flowers with good morning wishes. Cute good morning with rose. God, bless u good morning images. Good morning awesome pic. Good morning beautiful pic. Good morning greeting card, have a wonderful day. Good morning greeting card. Good morning have a beautiful day with a red rose. Good morning, have a good day image with a flower pot. Good morning, have a good day. Good morning, have a lovely day picture. Good morning, have a peaceful day. Good morning hd images with ...

सुप्रभात: प्रेरणादायक विचार जो आपकी सुबह को खास बनाएं (Good Morning: Inspirational Ideas That Make Your Morning Special)

आज की सुबह के लिए प्रेरणा के विचार सुप्रभात: आपकी सुबह को प्रेरित करने वाले विचार सुबह की शुरुआत हमेशा नई उम्मीदों और सकारात्मकता से होनी चाहिए। यहाँ पर कुछ प्रेरणादायक विचार दिए गए हैं जो आपके दिन को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर सकते हैं: 1.  सपनों की पूर्ति जब मेहनत करने के बाद भी सपने पूरे नहीं होते, तो रास्ते बदलिये, सिद्धांत नहीं। क्योंकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलते हैं, जड़ नहीं। गीता में साफ शब्दों में लिखा है: निराश मत होना, कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं। #जय_श्री_राम 🌷🇮🇳🙏#सुप्रभात 🙏🇮🇳🌷 2.  भगवान को प्रिय गुण प्रेम से भरी हुई आँखें, श्रद्धा से झुका हुआ सिर, सहयोग करते हुए हाथ, सन्मार्ग पर चलते हुए पांव, और सत्य से जुड़ी हुई जीभ, भगवान को बहुत पसंद है। 🌷🇮🇳🙏#सुप्रभात 🙏🇮🇳🌷 3.  परिवार और समाज घर के बाहर दिमाग लेकर जाओ, क्योंकि दुनिया एक बाजार है। लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल लेकर जाओ, क्योंकि वहां एक परिवार है। 🌷🇮🇳🙏#सुप्रभात 🙏🇮🇳🌷 4.  प्रभु की कृपा जब होती है प्रभु की कृपा, संयोग स्वयं जुड़ जाते हैं। अपनों की बात छोड़ो, दुश्मनों के भी सर झुक जाते ह...