Good Morning Quotes In Hindi
1. सूरज की किरणों में मुस्कुराहट ढूंढो,
हवा की रफ्तार में खुशबू ढूंढो,
हर पल में जिंदगी का नया सफर ढूंढो,
सुप्रभात!
2. कल चाहे हारे थे,
आज नई शुरुआत करो,
नया सूरज है, नया उम्मीद है,
हर पल में जीत का नया इरादा करो,
सुप्रभात!
3. हर सुबह एक नया अवसर है,
कुछ पाने का, कुछ सीखने का,
खुद को बेहतर बनाने का,
बस हार न मानो और मुस्कुराते रहो,
सुप्रभात!
4. सोच सकारात्मक रखो,
कर्म निरंतर करो,
सफलता जरूर मिलेगी,
हर पल खुश रहो,
सुप्रभात!
5. जिंदगी की राह में मुश्किलें आएंगी,
पर घबराओ मत, हिम्मत से सामना करो,
नया सूरज नई उम्मीद लेकर आया है,
सुप्रभात!
6. फूलों की खुशबू, हवा की शीतलता,
पंछियों का कलरव, हर पल में जिंदगी का आनंद लो,
सुप्रभात!
7. जो बीत गया उसे सोचकर मत उदास हो,
आने वाले कल का स्वागत खुले दिल से करो,
हर पल में खुश रहो,
सुप्रभात!
8. आज का दिन कुछ खास लाएगा,
यही सोचकर मुस्कुराओ,
आशाओं को पंख लगाओ,
सुप्रभात!
9. नदी की तरह बहते रहो मंजिल की ओर,
पत्थरों से टकराकर भी धारा न बदलो दिशा।
जिंदगी की राह में आए जो भी चुनौती,
मुस्कुराकर पार करो,
शुभ प्रभात हो सबको!
10. जिंदगी एक सफर है,
हर पल को जी भर जीओ,
हंसो, गाओ, खुश रहो,
सुप्रभात!
199+ Good Morning Quotes In Hindi
जब भी निकलती है सभी अंधकारों को मिटा देती है!
कल कितना भी कठिन क्यों न हो, बस इतना जान लो कि
आज तुम्हारा दिन है अपने जीवन के हर पल में सकारात्मक और खुश रहें!
मन और दामन हमेशा साफ रखना क्योंकि,
मन से मान मिलेगा और दामन से सम्मान मिलेगा!
जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है उन्हें पता होता है,
आज नहीं तो कल उनके सपने जरूर पूरे होंगे!
हर सवेरे में नई बात हो,
हम तुम कठिन समय मे भी एक दूसरे के साथ हो!
Good Morning Quotes In Hindi
इस दुनिया में मेरे लिए कुछ ही चीजें अनमोल हैं,
उनमें से एक है हर सुबह आपकी मुस्कान!
वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है,
वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है!
मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही लेकिन मिलता ज़रूर है!
थोड़ा काम में दिल लगा के चल,
जो बची है ज़िंदगी उसमें मुस्कुरा के चल!
एक दूसरे की कमियों को नहीं,
बल्कि एक दूसरे की अच्छाईयो को ढूंढो!
निकलता है हर रोज़ सूरज ये बताने के लिए,
कि उजाले बांट देने से उजाले कम नही होते!
अभी कुछ और करना है इरादे रोज करता हूँ,
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ इसी ख्वाहिश में मरता हूँ!
हर एक की सुनो और हर एक से सीखो क्योंकि,
हर कोई सब कुछ नहीं जानता लेकिन हर एक कुछ न कुछ जानता है!
आपके हर ख्वाब पूरे होते रहे आप जिंदगी में यूं ही
मंजिल पाते रहे आप हर रोज ऐसे ही मुस्कुराते रहे!
जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया!
महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है!
रिश्तों को वक्त पर वक्त देना उतना ही जरूरी है,
जितना पौधों को वक्त पर पानी देना!
खुदा करे ये दुनिया तुझे हमेशा सलामत रखे,
तू खुश रहे और खुदा तेरी हर दुआ का ख्याल रखे!
खुद पर काम करना सीखो,
तुम मे कुछ कमी है तो उस कमी को दूर करना सीखो!
पल की है जिंदगी इसे जीने के दो उसूल बना लो,
रहो तो फूलो की तरह और बिखरों तो खूश्बू की तरह!
आपके जीवन में चाहे जितनी भी मुसीबतें आ जाए,
बस ये याद रखना सितारे अक्सर अंधियारे में ही चमकते है!
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम!
मीठी नींद मीठे सपने हो गया सवेरा अब तो जागो,
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे,
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे!
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी!
एक अच्छी शुरुआत के लिए,
कोई भी दिन बुरा नहीं होता!
जो तकलीफ़ तुम ख़ुद बर्दाश्त नही कर सकते,
वो किसी दूसरे को भी मत दो!
हम अजनबी हैं तो अजनबी ही सही,
तुम्हारे खातिर हम कम से कम कुछ तो बने!
हर सुबह आपके जीवन का बेहतरीन समय होता है,
अगर सुबह अच्छी होगी तो पूरा दिन ख़ुशी से बीतेगा!
सुकून उतना ही देना प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना कि औरों का भला हो जाए!
पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख थोड़ा और जोर लगा,
किस्मत के दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है!
अगर परमात्मा तुम्हें कष्ट के पास ले आया है,
तो अवश्य ही वो तुम्हें कष्ट के पार भी ले जाएगा!
एक ताज़गी, एक एहसास, एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास, यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत!
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है!
जो आपके साथ दिल से बात करता हो,
उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना!
अच्छे तो सभी होते है,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है!
सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है,
पर इंसान उसे अपना समझ लेता है!
ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत
आपका हर पल हो जितनी भी खुशियाँ आज
आपके पास है उससे भी अधिक कल हो!
दरिया बनकर किसी को डूबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसी को बचाया जाए!
जिन्हें अपने काम से प्यार होता है,
उनकी सुबह जल्दी होती है!
दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए,
सोए तो ख्वाब आपके, और जागे तो ख्याल आपके!
199+ Good Morning Quotes In Hindi
कुछ लोग मेरी जिंदगी में खुशबू की तरह है,
रोज महसूस तो होते हैं पर दिखाई नहीं देते!
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा विश्वास का होता है,
जो जमीन पर नही दिलों मे ऊगता है!
जो धैर्य और आत्म-सम्मान जीतता है,
वही सब कुछ जीतता है!
अपने लक्ष्य को पूरा करने में पूरी मेहनत लगा दो,
तुम्हारी हर सुबह रंगीन होगी वरना हर सुबह गमगीन होगी!
जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया,
अनजाना जाने कब अपना बन गया,
हमे एहसास भी ना हुआ ओर कोई,
हमारी सुबह की ज़रूरत बन गया!
जिस व्यक्ति की जीवन के प्रति कम शिकायतें है,
वही इस जगत में सबसे ज्यादा सुखी है!
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रूठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना!
आँखे भी खोलनी पड़ती है उजाले के लिए,
केवल सूरज के निकलने से ही अँधेरा नही जाता!
जीवन एक संघर्ष है, जो हमें सीखता है
कि हमारी इच्छाएं और सपने कितने महत्वपूर्ण है!
हर सवेरे रब से यही फरियाद मांगते है,
आपके जीवन मे खुशहाली और होंठो पर मुस्कान मांगते है!
Good Morning Quotes In Hindi
मैं जब चलता हूँ तो बस यही सोचता हूँ,
कि किस तरफ जाऊं जो मुझे तू मिल जाए!
इश्क किया तुमसे ऐसी खता की मैंने
तुम रूठे क्या सारा जमाना रूठ गया!
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम!
तुम्हारी हर सुबह मुस्कान से शुरू हो,
जो भी तुम्हारी हो ख्वाहिश वो हर ख्वाहिश पूरी हो!
Good Morning Quotes In Hindi
तु भी कर दे नजरे करम मुझ पे मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ!
वो गुजरा पल न जाने अफ़सानो में क्या कह गया,
एक सपना था तुझको पाने का वो सपना ही रह गया!
हर लम्हे में प्यार है हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें है जी लो तो जिंदगी है!
जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है!
बस एक तूझे जितने के लिए जान,
मैं अपना सब कुछ हार गया!
लबों को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबों में आकर इश्क महकाया न करो!
बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं किसकी नजर लगी,
आज कल नजर नहीं आती!
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज़ दुश्मन भी किया करते है!
तेरी यादे तेरी बाते बस तेरे ही फ़साने है,
हाँ हम कुबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने!
तुम बिन जीवन ऐसी जिये जा रही हूँ मैं,
जैसे कोई गुनाह किये जा रही हूँ मैं!
बेपनाह महोब्बत के सिवा मुझ में कुछ भी नही,
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो!
दुनिया में मोहब्बत इसीलिए बरक़रार है,
क्युकी इकतरफा प्यार आज भी वफादार है!
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!
अधूरे से हम तब पुरे हो जायेंगे,
मै और तुम मिलकर जब हम हो जायेंगे!
मुझे जरूरत नहीं है किसी और की,
बस एक तुम ही काफी हो मेरे लिए!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले है लेकिन,
जहाँ तुम नहीं वहाँ हम बिलकुल अकेले है!
जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है,
मैंने तो इजाजत मांगी है!
अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता!
माना की तुम्हें थोड़ा परेशान करते है,
लेकिन प्यार भी तो सबसे ज्यादा करते है!
गुस्सा भी तुमसे शिकवा भी तुमसे,
इन सबसे ज्यादा प्यार भी तुमसे!
माना इश्क जबरदस्ती नहीं होता,
मगर ये कम्बख्त होता जबरदस्त है!
सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए,
मैं तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिए!
मेरी हर मन्नत में ज़िक्र होता है तेरा,
बस ता उम्र रिश्ता बना रहे तेरा और मेरा!
बस तू मेरा इंतजार करना,
मैं तुझे अपना बना के रहूंगा!
वो मेरे होना नही चाहते और,
हम पागल उन्हें खोना नही चाहते!
Good Morning Quotes In Hindi
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते हैं हम!
दाग दिल पर लगी है और
हम है की लिबास धोये जा रहे है!
ये इश्क़ है जनाब इसे अधूरा ही रखिये,
पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा!
कुछ खास तो नही किया मैने आपके लिए,
मगर हां प्यार बहुत करता हूं आपसे!
तेरे बिन ऐसे जीना जैसे इस जीवन मे कुछ ना होना,
सदा रहना संग मेरे प्रिये तुम बिन कभी नही कुछ होना!
मेरी महबूबा गहरी नीद में हैं सो लेने दीजिये,
मैं उसके सपने में हूँ मिलन हो लेने दीजिये!
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो,
जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है!
तेरे दूर होते हुए भी अहसास होता हैं तेरा,
इस जन्म से नही बल्कि सात जन्म से हैं रिश्ता तेरा और मेरा!
मेरी चाहत तुम्हारे लिए है,
किसी और को हमने ये हक दिया ही नही!
हाथ पर हाथ धरे बैठे है उस पागल के
इन्तजार में, पागल बने बैठे है!
Good Morning Quotes In Hindi
बाते नहीं काम बड़े करो क्योकि,
लोगो को सुनाई कम दिखाई ज्यादा देता है!
हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है!
गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है!
जब कोई आपकी क़दर न करें,
तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना बेहतर है!
जिस जिस पर यह जग हंसा है,
उसी ने इतिहास रचा है!
199+ Good Morning Quotes In Hindi
किस्मत की लकीरें खुद बना लो,
ज़िंदगी बहुत बड़ी है इसे रो कर नही हंस कर गुज़ार लो!
इंसान की जैसी सोच होती है,
वह लोगों को वैसे ही जज करता है!
ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर,
सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है!
डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे!
जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पर ज़माना अफ़सोस करें,
वरना जन्म तो हर किसी का मरने के लिए होता है!
कोई भी लक्ष्य मनुष्य ने साहस से बड़ा नही होता,
हारा वही है जो लड़ा नही!
अगर सपना पूरा करना है तो आलस्य का त्याग करो,
खुद को निखारने के लिए खुद को जज्बातों से दूर करो!
अच्छी जिंदगी जीने के बस दो ही तरीके है,
हासिल है उसे पसंद करना सीखलो!
आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरुर बेहतरीन होगा!
जिंदगी हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है,
जिसे हम कल कहते है!
कुछ पाना है तो कुछ खोना भी होगा,
अगर किस्मत की लकीरें बदलनी है तो रात में जागना भी होगा!
जिंदगी जितना भी दे हमें कम ही लगता है,
इसलिए जितना है उतने में खुश रहे!
जिंदगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ,
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें!
सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि,
नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नही!
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नही!
Good Morning Quotes In Hindi
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है!
हमारी तकदीर को हम पर रहम नही,
तकदीर बदले हमारी हमको इतना वहम नही!
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे!
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर!
सारे वजन उठा कर देख लिए,
दाल रोटी ही सबसे भारी है!
आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखता है,
और निराशावादी बहाने!
खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही!
कुछ बड़ा करने के लिए,
छोटी कोशिशों से शुरुआत करनी पड़ती है!
हम जिंदगी से वह चाहते है जो हमें ठीक लगता है,
लेकिन जिंदगी हमें वह देती है जो हमारे लिए ठीक होता है!
जब आप अपने आप पर यकीन करने लगते हो,
जीवन में चमत्कार होने लगते है!
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले!
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है!
ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते है,
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते है!
जिंदगी को हंसकर जियो क्योंकि,
रुलाना तो तुम्हें वक्त और अपने लोग सिखा ही देंगे!
उम्र को हराना हो तो शौक सदा जिंदा रखिए,
घुटने चले न चलें मन उड़ता परिंदा रखिए!
हौसला गर है तो डर किस बात का,
ये मंजिल क्या सारी दुनिया तुम्हारे घुटने टेक देगी!
वो लौटकर आया है मानाने को,
लगता है आजमा कर आया है ज़माने को!
वक्त दिखाई तो नहीं देता मगर,
दिखा बहुत कुछ देता है!
सिखा दिया है जहान ने हर जख्म पे हँसना,
ले देख जिंदगी अब तुझसे नहीं डरते हम!
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!
Simple Morning Wishes in Hindi
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते है,
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है!
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो,
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है!
अपनी जिंदगी इतनी कामयाब कर लो,
की पूरी कायनात अपनी मुठ्ठी में भर लो!
जिंदगी में रिश्ते बनाने से ज्यादा अगर,
निभाने की सोचो तो हर रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहेगा!
जब दुनिया कहती है की अब कुछ नहीं हो सकता,
वहीँ सही समय होता है कुछ कर दिखने का!
इस दुनिया में सब कुछ कीमती है,
एक पाने से पहले और दूसरा खोने के बाद!
अब शौक नही रहा की खुद को,
साबित करु जो जैसा समझे वैसा ही हूँ मै!
नही मांगता ए खुदा की जिंदगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हो की मगर कमाल की दे!
जिंदगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे जिंदगी कटती नही!
अफ़सोस करने से बढ़िया है,
कम से कम एक बार कोशिश करना!
हर वह इंसान धनवान है,
जिसकी जुबान पर राधा राधा नाम है!
पूरी दुनिया जीतकर भी अगर माँ बाप का,
दिल ना जीता तो वो हार के समान है!
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,
और जो कुछ भी पाया रब की मेहरबानी थी!
भगवान का भक्त होने का मतलब यह नहीं कि आप कभी गिरेंगे नही,
पर जब आप गिरेंगे तो भगवान आपको स्वयं थाम लेंगे!
ईश्वर हमे कभी निराश नही करता क्योंकि,
हमारे लिए उसका प्रेम बिना किसी शर्त के होता है!
मुझे भरोसा है मेरे उपर वाले पे वो मुझे कभी
हारने नही देगा चाहे कुछ भी हो जाय वो मुझे थाम लेगा!
जिसका जैसा भाव होता है,
उसको वैसा ही फल मिलता है!
क्यों करते हो गीले शिकवे ईश्वर के फैसलों पर,
सजा मिल रही हे तो गुनाह भी जरूर हुए होंगे!
कौन कहता है कि भगवान दिखाई नहीं देता,
एक वो ही तो बस दिखाई देता है जब और कोई दिखाई नहीं देता!
ईश्वर सब जगह एक साथ नही हो सकता,
इसलिए उसने मां को बनाया!
Post a Comment
0Comments