सुप्रभात: आज की सुबह के लिए प्रेरणादायक और भावुक विचार ( suprabhat: aaj ki subah ke lie preranadayak aur bhavuk vichar)
एक नई सुबह के लिए प्रेरणा और भावनाएं सुप्रभात: आज की सुबह के लिए प्रेरणादायक और भावुक विचार सुप्रभात! नई सुबह का स्वागत करें इन प्रेरणादायक और भावुक विचारों के साथ: 1. जीवन की अहमियत तुम किसी के लिये कुछ भी रहो.. पर मेरे लिये मेरी जिंदगी, और मेरे जीने की जरूरत हों तुम. 🙏🏻🌿🌹 शुभ प्रभात 🌹🌿🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 2. सच्चे साथी उनके साथ जरूर रहो जिनका वक़्त खराब है.. पर उनका साथ छोड़ दो जिनकी नियत खराब है.. 🙏🏻🌿🌹 शुभ प्रभात 🌹🌿🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 3. सच्ची भावनाएं जो दिल का सच्चा होंगा वो झगड़ा चाहे रोज करे.. लेकिन छोड़कर कभी नही जायेंगा. 🙏🏻🌿🌹 शुभ प्रभात 🌹🌿🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 4. प्यार और बात वो सोचते है की लड़ने से और बात न करने से लोग भूल जाते है.. मगर उन्हे नही पता की लड़ने से प्यार बढ़ता है और बात न करने से बेचैनी बढ़ती है. 🙏🏻🌿🌹 शुभ प्रभात 🌹🌿🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 5. सम्मान की अहमियत औरत को देने वाले उपहार मे सबसे बेहतर चीज़, उसका सम्मान करना है. 🙏🏻🌿🌹 शुभ प्रभात 🌹🌿🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 6. मोहब्बत का इम्तिहान एहसान नही एहसास...